रिकांगपिओ, 07 नवम्बर : राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने यहां बताया कि एक दिवसीय राज्य स्तरीय “जनजातीय गौरव दिवस” 15 नवंबर 2024 को रोलर स्केटिंग रिंग/आईस स्केटिंग रिंग कल्पा में आयोजित किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस पर विभिन्न महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता, हथकरघा, हस्तशिप स्टाल, तीरंदाजी प्रतियोगिता व जनजातीय व्यंजन स्टाल स्थापित किए जाएंगे ताकि जनजातीय क्षेत्रों में युवा पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति की जानकारी प्राप्त हो सके।
जगत सिंह नेगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि जनजातीय गौरव दिवस का सफल आयोजन संभव हो सकें। बैठक में उपमण्डाधिकारी डॉ शशांक गुप्ता, उप निदेशक उच्च शिक्षा कुलदीप सिंह नेगी, क्षेत्रीय प्रबन्धक उद्योग गुरू लाल नेगी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दिनेश सैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply