धर्मशाला : वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए 9-10 नवंबर को विशेष अभियान दिवस

  धर्मशाला, 07 नवंबर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत 9 व 10 नवम्बर, 2024 (शनिवार व रविवार) दो दिन विशेष अभियान दिवस निर्धारित किए गये हैं। इन विशेष अभियान दिवसों में जो भी पात्र मतदाता अन्य दिनों में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु नहीं आ सकते हैं वह उपरोक्त दिनों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपने-अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभियान को सम्पूर्ण रूप से सफल बनानें हेतू 13 नवम्बर, 2024 को जिला कांगड़ा के समस्त शिक्षण संस्थानों (जैसे कि निजी / सरकारी शिक्षण संस्थानों) में मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में हैल्प डैस्क स्थापित किये गये हैं जिसमें अधिकारियों / कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है ताकि उक्त समस्त संस्थानों में अध्ययनरत वच्चों के नामों का पंजीकरण सुनिश्चित् किया जा सके, ताकि किसी भी राज्य/जिला का अध्ययनरत पात्र मतदाता अपना दावा या जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त कर सकता है। कोई भी पात्र मतदाता सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। अतः जिला कांगड़ा के समस्त नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों एवं युवक मण्डलों से यह आह्वान किया जाता है कि वह 28 नवम्बर, 2024 तक प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का उपरोक्त किसी भी स्थान पर निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची से कटवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

   उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ क्रमशः 6-नुरपुर, 7-इन्दौरा (अ.जा), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 10-देहरा, 11-जसवां प्रागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अ0जा0), 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ (अ0जा0) में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप में प्रकाशन जिला के समस्त मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में कर दिया गया है, तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण तथा दावे/आक्षेप प्राप्त करने हेतू दिनाँक 28 नवम्बर, 2024 तक उपरोक्त समस्त स्थलों पर उपलब्ध रहेगी। कोई भी पात्र नागरिक फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, धर्मशाला के काॅल सेंटर में निःशुल्क टेलीफोन सेवा 01892.1950) पर कार्यालय समयावधि प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक लैंडलाइन या मोबाइल फोन से सम्पर्क कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त कोई भी पात्र नागरिक जो 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्तूबर, 2025 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहा हो, निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए 28 नवम्बर, 2024 तक प्रारूप-6 पर अपना आवेदन अग्रिम रूप में भी प्रस्तुत कर सकता है। ऐसे किसी भी नागरिक को अब पूरे वर्ष अपना नाम दर्ज करवाने हेतु प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नही है। वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कोई भी नागरिक अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभागीय इन्टरनेट वेबसाइट पर भी कर सकता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें इंटरनेट के माध्यम से फॉर्म (नाम दर्ज करने, अपमार्जन तथा संशोधन) हेतु भरे जा सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *