शाहपुर, 03 नवंबर : शाहपुर विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अपनी बेटी हर्षिका पठानिया के 12वें जन्मदिन के अवसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टाण्डा में मरीजों को फल और जूस वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत कर उनकी कुशल क्षेम भी पूछी।
उपमुख्य सचेतक ने कहा कि सरकार टांडा मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कैंसर रोगियों के लिए विभिन्न सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवाइयों और उपचार की सुविधा दी जाएगी। वर्तमान में 42 दवाइयां कैंसर के मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिन्हें राज्य की अनिवार्य दवा सूची में भी शामिल किया गया है।
पठानिया ने आगे कहा कि टांडा में एक उच्चस्तरीय प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी और पिछले दो वर्षों में मेडिकल कॉलेज में किए गए सुधारों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कार्डियोलॉजी विभाग में नई प्रक्रियाओं की शुरुआत की जानकारी दी, जिसमें वाल्व रिप्लेसमेंट, जन्मजात हृदय दोष का उपचार और हृदय ट्यूमर सर्जरी शामिल हैं।
इसके साथ ही, शाहपुर सिविल अस्पताल में भी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हर्षिका के जन्मदिन पर फल वितरित किए, जिससे इस खास मौके को और भी यादगार बनाया गया।
Leave a Reply