चंबा, 2 नवंबर : विधायक नीरज नैय्यर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, कृषि उपज विपणन समिति के ज़िला अध्यक्ष ललित ठाकुर ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में संयुक्त रूप से ‘असी चम्बयाल’ नाम से एक मोबाइल ऐप को लांच किया।
इस ऐप का उद्देश्य जरूरतमंद रोगियों के तीमारदारों को रक्तदाता ढूंढने में मदद करना है। रक्तदान कार्य से जुड़ी सामाजिक संस्था चंबा सेवियर और हिम आँचल न्यूज़ के सहयोग से विकसित इस ऐप के जरिए स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोग भी जरूरतमंद रोगियों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
इसके अलावा इस ऐप में जिले की समृद्ध लोक संस्कृति, रोजगार के अवसर और स्थानीय समाचार भी उपलब्ध होंगे, जिससे नागरिकों को एकीकृत जानकारी मिल सकेगी। यह पहल न केवल रक्तदान को बढ़ावा देगी, बल्किस्थानीय समुदाय के बीच समर्पण और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगी।
इस अवसर पर चंबा सेवियर संस्था से चरण जीत सिंह, हिम आँचल न्यूज़ से आँचल मोंगिया, रमेश कुमार उपस्थित रहे।