शिमला, 13 अक्तूबर : स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिडगांव में आगामी 15 अक्तूबर को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में आम लोगो को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। बीएमओ चिड़गांव डॉ रोहित धवन ने बताया कि इस आयुष्मान आरोग्य शिविर में आईजीएमसी शिमला से आंख विशेषज्ञए शिशु रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ कान, नाक गला रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देगें।
उन्होने बताया कि चिड़गांव ब्लॉक में अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है जो अति दुर्गम होने के कारण आम लोगो को घरद्वार पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को इस शिविर का लाभ मिल सके।
बीएमओ ने लोगो से अपील की है कि आगामी स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आगामी दिनो में स्वास्थ्य खण्ड चिडगांव के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में लगाएं जाएंगे जिसमें लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ मिल पाएगा।
Leave a Reply