धर्मशाला 25 जुलाई : पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा के ब्वायज स्कूल में 26 जुलाई को मेगा मेडिकल कैंप का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी करेंगे। मेगा मेडिकल कैंप में अपोलो, मैक्स, मेदांता, पीजीआई, फोर्टिस, डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है।
इस दौरान टेस्ट तथा दवाइयां इत्यादि भी निशुल्क दी जाएंगे। जबकि आंखों के ऑपरेशन भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेगा मेडिकल कैंप के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ स्कूल के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे इसमें पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी।
Leave a Reply