हमीरपुर, 11 जून : नादौन हमीरपुर एनएच पर शहर से दो किलोमीटर दूर गगाल गांव में निर्माणाधीन फोरलेन के चलते एक व्यक्ति द्वारा निजी भूमि से पेड़ कटवाने के दौरान उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब पेड़ का कुछ भाग आसपास की दुकानों और घरों पर आ गिरा। गनीमत यह रही कि यहां किसी वाहन सवार या किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई है, लेकिन दुकानों और घरों के कुछ मालिकों को काफी नुकसान हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन फोर लेन किनारे निजी भूमि के मालिक द्वारा यहां पेड़ स्वयं ही कटवाए जा रहे थे क्योंकि उसने फोर लेन की बजाय स्वयं ही यह पेड़ कटवाने का निर्णय लिया था। जब पेड़ की कटाई का काम चल रहा था तो अचानक ही इसका एक भाग आसपास की दुकानों और घरों पर आ गिरा। जिसके कारण यहां स्थित हंसराज के मकान के लेंटर का एक कोना, केहर सिंह की पशुशाला तथा गौरव की दुकान का छज्जा तथा इसके लेंटर के कुछ भाग को नुकसान हुआ है।
इस घटना के कारण कुछ देर तक फोर लेन पर यातायात भी बाधित रहा। जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्होंने नुकसान की भरपाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। इस संबंध में एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।
Leave a Reply