घुमारवीं, 02 मई : हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के प्रदेश अध्यक्ष मृदुल शर्मा एवं राज्य महासचिव सराज अख्तर ने बताया कि रेनबो अस्पताल घुमारवीं के प्रबंध निदेशक प्रीतेश शर्मा को बगटुर एसोसिएशन मार्शल आर्ट का राज्य उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बगटुर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के राज्य उपाध्यक्ष प्रतिश शर्मा ने बताया कि बगटुर एक मार्शल आर्ट है, जिसका मतलब होता है, हार न मानने वाला खिलाड़ी। इसकी स्थापना 2005 में तुर्की में हुई थी। वर्तमान में 98 देशों में बगटुर गेम खेला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बगटुर मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों को आत्मरक्षा के टिप्स देने के लिए उद्देश्य से प्रदेश के इच्छुक खिलाडियों के लिए कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों एवं अकादमी में महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जाएंगे।
प्रीतश शर्मा ने बताया कि युवाओं को नशे के दलदल से बचाने हेतु उनका रुझान खेलों की तरफ बढ़ाना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी नशे के दलदल से मुक्त हो सके। नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे हर अभिभावक को अपने बच्चों को ध्यान रखना चाहिए और खेलों की तरफ उनका रुझान बढ़ाना चाहिए।
गौरतलब है कि घुमारवीं के प्रीतेश शर्मा वाटर स्पोर्ट्स एवं मार्शल आर्ट में अच्छी रुचि रखते हैं।
@R1
Leave a Reply