सोलन, 31 मार्च : ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में कार्यरत सेवादार रामलाल आज अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हो गए। सेवादार राम लाल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से समायोजन के उपरांत ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में अपनी सेवाएं आरम्भ की थीं और विभाग में उनका लगभग 08 वर्ष का कार्यकाल रहा।
उनकी सेवानिवृत्त के अवसर पर आज ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनकी सेवाओं की सराहना की और उनके सुखी तथा समृद्ध जीवन की भी कामना की। इस मौके पर राम लाल के परिजन भी उपस्थित थे।
Leave a Reply