कांगड़ा मंडल के लिए डिजिटल साक्षरता अभियान, ‘सचेतन‘ नाम से शुरू  हुआ कार्यक्रम 

धर्मशाला, 02 मार्च : राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में कांगड़ा मंडल के लिए डिजिटल साक्षरता अभियान का शुभारम्भ ‘सचेतन‘ नाम से शुरू किया गया। ‘सचेतन‘ अभियान शुभारम्भ करते हुए मंडलायुक्त ए. शायनामोल ने कहा कि आम जन में डिजिटल साक्षरता बारे जागरूकता लाने के लिए यह अभियान, जिसे ‘सचेतन‘ नाम से नामकरण किया गया है। कांगड़ा मण्डल के तीनों जिले चम्बा, कांगड़ा व ऊना में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

     उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में कम्प्यूटर, मोबाईल फोन हर जन द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है। इस स्थिति में इसके सही प्रयोग के बारे जानकारी होना अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर आधारित टूल का सही तथा सुरक्षित प्रयोग बारे जागरूक किया गया। शीघ्र ही इसी तरह के कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक, किसान व अन्य विभिन्न सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों के लिए उनकी आवश्यकतानुसार आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर सौरभ जस्सल अतिरिक्त उपायुक्त जिला कांगड़ा, डा. संजीवन कटोच प्राधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, राम प्रसाद, सहायक आयुक्त मण्डलायुक्त कांगड़ा मण्डल, भुपेन्द्र पाठक वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र कांगड़ा, प्रवीण धीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (साईवर काइम), डा. पवन ठाकुर प्राध्यापक कम्प्यूटर शिक्षा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला उपस्थित थे। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *