शिमला, 28 फरवरी : युवाओं में बढ़ती नशे की लत से छुटकारा दिलाने के उदेशय से हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति तथा जन स्वास्थ्य अभियान के संयुक्त तत्त्वाधान में एक दिवसीय मंथन शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज में मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश दत्त शर्मा ने की।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी, डॉ गोपाल चौहान ने प्रदेश में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को लेकर एक प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत की गई। जिसमें नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए समन्वित तरीके से प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा इस दिशा में ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है।
ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव एवं जन स्वास्थ्य अभियान के राज्य संयोजक सत्यवान पुण्डीर ने बताया कि युवा पीढ़ी जिस प्रकार नशे की गिरफ्त में दिन प्रतिदिन फंसती जा रही है। यह विषय हर व्यक्ति के लिए चिंता और चिंतन का विषय है। उन्होने कहा कि ज्ञान विज्ञान समिति निकट समय में युवाओं को नशे की बढ़ती प्रवृति से बचाने के लिए माता-पिता व अभिभावकों के लिए पेरेंटिंग पर, छात्रों व शिक्षकों, पीयर ग्रुप के लिए अलग-अलग रणनीति के तहत कार्य करेगी।
इसके अतिरिक्त समाज के विभिन्न वर्गों को साथ लेकर इस अभियान को एक जन आन्दोलन का रूप देगी तथा जो सप्लाई चेन व इस्तेमाल करने वालों पर दबाव का कार्य करेगी। समिति ’बेटी बचाओ तथा खेती अभियान’ के अपने पिछले अनुभवों के साथ एक समग्र अभियान चलायेगी।
शिविर में आईजीएमसी के मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं ऐसोसिएट प्रोफेसर, पब्लिक हेल्थ के प्रभारी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष, सेंट बीडज कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रवि भूषण, बीसीएस स्कूल के सेवानिवृत प्रोफेसर, सेवानिवृत्त कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ रीना सिंह, कॉलेज प्रोफेसर डॉ आर सी वर्मा, रिटा डीएफओ एवं समाज विज्ञानी बीएस कटेक, वरिष्ठ पत्रकार कंवर योगेंद्र एवं यशविंदर डोगरा, नौजवान सभा के सचिव एवं लोक प्रसिद्ध गायक कपिल शर्मा एवं अंकित दुबे, सेवानिवृत सीडीपीओ. विद्या चौहान, जनवादी महिला समिति की पदाधिकारी सीमा चौहान, जिला सचिव नवीन शर्मा, एडवोकेट भूमित ठाकुर ने चर्चा में हिस्सा लेकर उपयोगी सुझाव दिए। सभी सदस्यों ने बहुत ही गंभीरता से चर्चा की तथा सप्लाई एवं मांग में कमी करने पर रचनात्मक रणनीति तैयार करने के सुझाव दिए।
Leave a Reply