सोलन, 23 फरवरी : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 24 फरवरी, 2024 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. शांडिल 24 फरवरी, 2024 को प्रातः 11.00 बजे सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ईट राईट मिलेट मेला की अध्यक्षता करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत दिन में 01.00 बजे कण्डाघाट स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। डॉ. शांडिल तत्पश्चात सांय 03.30 बजे कण्डाघाट उपमण्डल के साधुपुल में अश्वनी खड्ड के दोनों किनारों पर बाढ़ सुरक्षा एवं तटीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे।
Leave a Reply