सोलन : ग्राम पंचायत बढलग व बरोटीवाला में ‘बूढ़े दी सीख’ से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी      

हिम सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह
सोलन, 06 फरवरी : सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से हिम सांस्कृतिक दल सोलन के कलाकारों द्वारा दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बढलग तथा ग्राम पंचायत बरोटीवाला में नुक्कड़ नाटक ‘बूढ़े दी सीख’ के माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री सबल योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी प्रकार सप्तक कला रंग मंच कण्डाघाट द्वारा आज कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अन्हेच तथा ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में लोगों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के बारे अवगत करवाया गया। उन्होंने लोगों को बताया कि सरकार ने योजना के तहत 4000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया गया है, जिसके तहत उन्हें लगभग 17.18 करोड़ रुपए के लाभ हस्तांतारित किए जा चुके हैं। सोलन ज़िला में भी 205 बेसहारा बच्चों का चयन मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत किया गया है। कलाकारों ने लोगों से अपने आस-पास ऐसे बेसहारा बच्चों को सुखाश्रय योजना के बारे में अवगत करवाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बदलग के सतीश चन्द्र, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान हंसराज चौहान, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के प्रधान संजय कुमार, ग्राम पंचायत अन्हेच के उप प्रधान अजय कुमार, ग्राम पंचायत बदलग के उप प्रधान महेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उप प्रधान हितेन्द्र कुमार, वार्ड सदस्य बदलग सोनिया देवी, भूपेन्द्र, रचना देवी, चेतराम, बबीता देवी, रक्षा देवी, वार्ड सदस्य बरोटीवाला कौशल्या देवी, सपना देवी, कंचन, हेमलता, अमृत पाल, अमरजीत कौर, दीपक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *