हमीरपुर, 31 जनवरी : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत ग्वाल पत्थर के टकरू गांव निवासी महिला ने अपने पड़ोसी पर जबरन उसके घर की दीवार तोड़ने का प्रयास करने तथा घर में आकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में कामिनी पत्नी अर्पित शर्मा ने कहा कि उसके पड़ोसी आशीष चौधरी व उसकी पत्नी ने उनके घर में आकर उनसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकियां दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने घर की दीवार को भी गिराने का प्रयास करते हुए इसका एक भाग तोड़ दिया।
महिला ने बताया कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण वह मनमानी कर रहा है और हमें डरा धमका रहा है। वहीं, दूसरी ओर आशीष चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पड़ोसी अर्पित व परिजन उनके साथ गाली-गलौज और धमकियां दे रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply