रिकांगपिओ में गणतंत्र दिवस पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने फहराया तिरंगा

रिकांगपिओ, 26 जनवरी : जनजातीय जिला किन्नौर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय के रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की। इस अवसर पर अनिरुद्ध सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर नवनीत सैनी ने किया। परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हिमाचल पुलिस पुरुष व महिला, गृह रक्षा पुरूष व महिला, गृह रक्षा बैंड, एनसीसी व एनएसएस ईकाई के छात्रों की टुकड़ियों ने भाग लिया।

ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के परिवारों को अनेक सुविधाएं प्रदान की है। प्रदेश सरकार द्वारा परमवीर चक्र व अशोक चक्र विजेताओं को वार्षिकी के तौर पर तीन लाख रुपये, महावीर चक्र व कीर्ति चक्र विजेताओं को वार्षिकी के तौर पर दो लाख रुपये, वीर चक्र व शौर्य चक्र विजेताओं को वार्षिकी के तौर पर एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध में शहीद सैनिकों की अनुग्रह अनुदान राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की गई है। अन्य कारणों से वीरगति प्राप्त होने पर सैनिकों की अनुग्रह राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7.50 लाख रुपये की गई है।

अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि 50 प्रतिशत या अधिक अपंग सेवानिवृत्त सैनिकों की अनुग्रह राशि 2.50 लाख रुपये से 3.75 लाख रुपये की गई है। 50 से कम प्रतिशत अपंग सेवानिवृत्त सैनिकों की अनुग्रह राशि 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये की गई है। पूर्व सैनिकों को स्वरोजगार योजनाओं के तहत बैंकों के माध्यम से  2.5 प्रतिशित कम दर पर ऋण उपलब्ध करवाने का फैसला किया गया है। पूर्व सैनिकों और पूर्व सैनिकों की विधवाओं को 3,000 रुपये की सामान्य पेंशन दी जा रही है। द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिकों व पूर्व सैनिकों की विधवाओं को क्रमशः 10,000 व 5,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जा रही है। स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान राशि 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय किया गया है। दिवंगत स्वतन्त्रता सेनानियों की पत्नियों की सम्मान राशि 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय किया गया है।

उन्होंने बताया कि कुल 1292 करोड़ रुपए  की एचपी शिवा परियोजना के पहले चरण के लिए लगभग 400 कलस्टर में 6 हजार हेक्टेयर भूमि पर बागीचे स्थापित किए जाएंगे। इससे 15 हजार किसान-बागवानों को लाभ होगा। इसमें सौर बाड़बंदी तथा सिंचाई सुविधा का भी प्रावधान है। मौसम तथा क्षेत्र अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने हिम उन्नति योजना शुरू की है। इसमें दूध, सब्जियों, फलों और अन्य नकदी फसलों के कलस्टर बनाकर पैदावार को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने मनरेगा के तहत मज़दूरों की दिहाड़ी सामान्य क्षेत्र में 224 से बढ़कार 240 रुपये तथा जनजातीय क्षेत्रों में 280 से 294 रुपये की है।

मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस विभाग के एसडीपीओ नरेश शर्मा और जगदीश ठाकुर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए, हेड कांस्टेबल अनुपमा नेगी को उत्कृष्ट सेवा के लिए, कांस्टेबल अभय, कांस्टेबल नकुल कश्यप, प्लाटून कमांडर जय राज, प्लाटून कमांडर बौद्ध राज, प्लाटून कमांडर जगजीवन राम, होम गार्ड जवान सीस पाल को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए, अग्निशमन विभाग से फायरमैन सुन्दर लाल व योगेश कुमार को, चिकित्सा विभाग से डॉ. भरतेन्दु नागेश व राज कुमार को, आईटीबीपी के जवान लेख राज, सुरेश हायंकी, चंद्र सिंह, बलकर चंद, सुरेंद्र कुमार, अमरजीत सिंह, इंद्र सिंह, हर्षवर्धन, धर्मेंद्र राजबार, प्रदीप सिंह, पंकज कुमार, उबेल विशाल, हरिनाथ रेडी, मोहम्मद अली, संजय सिंह, सुशील कुमार, जितेंद्र कुमार, रमन बोरा, नेमपाल,  मोहम्मद उस्मान, विपिन कुमार, नसोदर टिरकी व बलबीर को किन्नौर जिला के छितकुल स्थित जंगल में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए सम्मानित किया गया।

इसके अलावा खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने के लिए संजीव कुमार, देवांश बिष्ट व धीरज को सम्मानित किया गया। तहसीलदार राजेश नेगी को राजस्व अदालत में सराहनीय कार्य के लिए, ई-डिस्ट्रिक्ट मेनेजर शबनम नेगी को, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता प्रमोद ठाकुर, जूनियर अभियंता सतीश कुमार, अभियन्ता जीतेंद्र वर्मा, विशेष चौधरी व अक्षय को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। किन्नौर जिला में गत वर्ष आयोजित किए गए प्रदेश के प्रथम जनजातीय साहित्य सह भ्रमण महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला लोक सम्पर्क एवं जिला भाषा अधिकारी ममता नेगी तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी डॉ. मेजर शशांक गुप्ता को सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने परेड कमांडर एएसआई नवनीत सैनी, प्लाटून कमांडर आईटीबीपीएएसआई प्रेम कुमार, प्लाटून कमांडर हिमाचल प्रदेश पुलिस एएसआई लायक राम, प्लाटून कमांडर हिमाचल प्रदेश महिला पुलिस एएसआई भजना देवी, होमगार्ड पुरुष के प्लाटून कमांडर दीपक कुमार, प्लाटून कमांडर होमगार्ड महिला जय कांता, प्लाटून कमांडर एनसीसी रिकांग पिओ अजय गुप्ता, एनएसएस के प्लाटून कमांडर अतुल कुमार व होमगार्ड बैंड मास्टर जगजीवन राम को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पारम्परिक रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें शेशेरिंग नागस एक्स जोन कल्ब पांगी ने लोक नृत्य, डाईट रिकांग पिओ ने पहाड़ी नाटी, आईटीआई रिकांगपिओ ने पहाड़ी नाटी, महिला मण्डल कोठी ने लोक नृत्य, होम-गार्ड के जवानों ने बैंड डिस्पले तथा मूल प्रवाह नेपाली एकता समाज के कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश व पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *