गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजगढ़ में SDM ने फहराया तिरंगा

राजगढ, 26 जनवरी : 75वें गणतंत्र दिवस का उपमंडल स्तरीय समारोह राजगढ़ शहर के नेहरू मैदान में बडे़ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड की सलामी ली।

उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ था और 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया। हमारा संविधान 2 साल 11 महीने 18 दिन में बनकर तैयार हुआ और 26 नवम्बर, 1949 को इसे पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया गया और उसके पश्चात् इसे 26 जनवरी, 1950 को पूरे देश में लागू किया गया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है और इसी दिन हमारे देश भारत को गणतंत्र देश का सर्वोेत्तम दर्जा प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान अन्य देशों के संविधान से अधिक मजबूत और सशक्त है। उन्होंने कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करने के लिए देश के स्वतंत्रता सैनानियों के साथ-साथ हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश को आज़ादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज हमें देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरूषों को भी नमन करना चाहिए। हम और हमारा देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एसडीएम ने कहा कि यह गर्व व खुशी की बात है जिस धरती पर हम खडे़ हैं इसका भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा महत्व रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को विकसित बनाने में युवाओं की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और भारत को विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा तभी हमारा देश विश्वगुरू बनेगा। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले लोगों व विभिन्न स्कूलों के बच्चों को ट्राफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व अन्य संस्थाओं द्वारा भाषण व देशभक्ति गीत के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अकाल अकादमी बडू साहिब के छात्रों ने तलवारबाजी, लठ, भांजना व चरखी के माध्यम से अपने कौशल का रोमांचक प्रदर्शन कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।  

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा ज्योति साहनी, उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर व पार्षदगण, पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारीगण, प्रधान व्यापार मंडल हरीओम खेड़ा, नगर पंचायत सचिव अजय गर्ग, एसएचओ रविन्द्र लाल, नायब तहसीलदार दयानंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *