आशीष बुटेल ने DAV पालमपुर में मेधावी छात्रों को नवाजा

बोले, प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनेगा मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल

धर्मशाला, 18 जनवरी : मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने वीरवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार विशेष अतिथि व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। 

मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थान भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहें है। डीएवी संस्था भी इनमें शामिल है। उन्होंने कहा कि डीएवी शिक्षा संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। आशीष बुटेल ने कहा कि उन्होंने स्वयं डीएवी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में 18 अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से लैस राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 विधानसभा क्षेत्रों में इन स्कूलों के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ⁠17,000 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध करवाने का निर्णय सरकार ने लिया है, जिससे तकनीक के माध्यम से वे बच्चों को पढ़ा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि पालमपुर विधान सभा क्षेत्र में विकास के कार्यों पर लगभग 550 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से विद्यार्थियों के लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इससे पहले पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि डीएवी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी जाती है। इससे पूर्व डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य वीके यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राज कुमार, पार्षद दिलबाग सिंह, सभी पार्षद, डॉ. एनके कालिया, विभिन्न डीएवी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *