नाहन / अंजू शर्मा : शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मां बिजयी खेल एवं सांस्कृतिक कमेटी रूहाणा में वीरवार को “खेल खेलो, नशा छोड़ो- खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा” थीम के तहत नशे के खिलाफ मुहिम के अंतर्गत 4 से 8 जनवरी तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता में पटवारी सुमित कवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
मुख्य अतिथि सुमित कवर ने कहा कि प्रतियोगिता का लक्ष्य समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ युवाओं में जागरूकता पैदा करना है, ताकि युवा नशे से दूर होकर खेल की तरफ अपना ध्यान दे। उन्होंने रूहाणा क्लब के प्रयासों की सराहना की और कहा कि युवाओं को नशे से दूर कर खेल से जोड़ने के लिए जो प्रयास क्लब द्वारा किए जा रहे हैं वह बेहद सराहनीय है।
मंडल के प्रधान विनोद शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सिरमौर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से युवा भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में 70 टीमें भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि विजेता टीम को 61 हजार रुपये व ट्रॉफी, उपविजेता को 31 हजार व ट्रॉफी तथा बेस्ट बैट्समैन 1100 रुपए व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर गेंद 1100 व ट्रॉफी, बेस्ट कीपर 1100 व ट्रॉफी, सहित मैन ऑफ द मैच को 2100 रुपए टीमों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
इस मौके पर नवयुवक मण्डल के प्रधान विनोद शर्मा, उप प्रधान सुनील शर्मा, सचिव वीरेंद्र शर्मा, हरिचंद शर्मा, हितेंदर शर्मा, दिनेश शर्मा, कपिल शर्मा, राजेश, प्रदीप, रविंदर शर्मा, कपिल देव, एवं जगपाल शर्मा मौजूद रहे।
Leave a Reply