रिकांगपिओ, 23 दिसंबर : सहायक अभियंता सब-स्टेशन भोकटु ने जानकारी देते हुए बताया कि भोकटु स्थित 220/66/22 केवी सब स्टेशन में मरम्मत कार्य के चलते 22 केवी पूर्बनि एक्सटेंशन लाइन फीडर के तहत 26 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अभियंता ने बताया कि इस दौरान पूरबनी, काशांग, कल्पा, पांगी, तेलंगी, कोठी, ख्वांगी में 26 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply