धर्मशाला, 28 नवंबर : मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला विक्रम इलावर्सन ने बताया कि हिमाचल सरकार की वन मित्र योजना के तहत वन मित्रों को वन विभाग में शामिल करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से आरम्भ होगी। इसके लिए आवेदन पत्र भरकर जमा कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 है।
जनजातीय और दूरवर्ती क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार वन विभाग की वेबसाइट अथवा अपने निकटतम वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि आवेदन प्रक्रिया संबंधी अन्य सूचना के लिए आवेदनकर्ता सम्बन्धित वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क करें।
Leave a Reply