हमीरपुर : दीपावली के उपलक्ष में टिप्पर स्कूल में बच्चों ने किया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों ने रंगोली से बनाई दिवाली को रंगीन

हमीरपुर, 10 नवंबर : हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिप्पर में बच्चों द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष में रंगोली, दीप सजावट, एवं ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में टिप्पर पाठशाला के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय कुमार और समस्त शिक्षक के द्वारा बच्चों से यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में क्रिएटिव एक्टिविटी का विकास करना है, तथा अपने महत्वपूर्ण त्योहारों के महत्व से बच्चों को अवगत करवाना है। 

प्रधानाचार्यों संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को इस बार हरित दीवाली मनाने के लिए भी प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान सम्पूर्ण जिले के स्कूलों में सम्बंधित प्रधानाचार्यों के माध्यम से पटाखों से होने वाले वायु और ध्वनि प्रदूषण के विपरीत एवं हानिकारक प्रभावों के बारे एक चलचित्र भी प्रसारित करवाया गया। इस प्रतियोगिता का विशेषता यह रही की बच्चों ने घर में काम ना आने वाली चीजों से यह सब कार्य पूरा किया। 

इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य ने बच्चों को अवगत करवाया कि पटाखों में कई ज्वलनशील रसायन होते हैं जिनमें पोटेशियम क्लोरेट पाउडर वाला एल्युमिनियम, मैग्नीशियम, बेरियम, तांबा, सोडियम, लिथियम, स्ट्रोंटियम इत्यादि शामिल हैं। इन रसायनों के जलने पर तेज आवाज के साथ बहुत ज्यादा धुआँ भी निकलता है। इस धुएँ और आवाज से बच्चों एवं बुजुर्गों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इतना ही नहीं, यह धुआँ पशुओं और पक्षियों के लिए भी नुकसानदेह होता है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *