सुजानपुर के टिहरा में आयोजित की गई थी खेलकूद प्रतियोगिता
नाहन, 31 अक्तूबर : सुजानपुर के टिहरा में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में एथलेटिक्स प्रथम स्थान, वॉलीबॉल, खो-खो में द्वितीय, कबड्डी छात्र वर्ग में तृतीय स्थान पर रहा।
वही,लोक नृत्य में सिरमौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह गान में द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहा। एथलेटिक्स में छात्रा वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश के समस्त अध्यापक साथियों ने सरकार से निवेदन किया है कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन खेल छात्रावास के लिए होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शुरू से अगर हम इसकी प्रतिभा को तरसते में कामयाब रहे तो यह बच्चे देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।
Leave a Reply