चैरिटेबल ट्रस्ट एंड विजन स्प्रिंग के तत्वाधान में आयोजित किया चिकित्सा शिविर
चंबा, 24 अक्तूबर : ग्राम पंचायत कीड़ी और सामुदायिक केंद्र कीड़ी में मंगलवार को डॉ. मेहर चंद महाजन विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट एंड विजन स्प्रिंग के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चम्बा सदर के विधायक नीरज नैयर ने विधिवत रूप से शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक महाजन व ट्रस्टी अनुश्री महाजन सहित अन्य गणमान्य विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान निशुल्क नेत्र शिविर में 200 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आंख के विभिन्न रोगों के निदान व इलाज से संबंधित परामर्श देने के अलावा कमजोर नजर के चश्मे भी वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम के तहत आगामी शिविरों की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री विक्रम चंद महाजन के सुपुत्र व मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक महाजन ने बताया कि 25 अक्तूबर को साहो पधर, 26 अक्तूबर को सराहन गुआड़, 27 अक्तूबर को पल्यूर कुरैणा, 28 अक्तूबर को सिल्लाघ्राट, 30 को जडेरा चम्बी,31 को बरौर सुंगल पल्हुईं, 1 नम्बर को बाट कुम्हारका उटीप,2 नवम्बर को गागला धुलाडा़,3 को लुड्डू बैली, 4 को जांघी व रजेरा मे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन 23 नवम्बर तक चलेगा जिसकी आगामी समय सारणी भी जल्द सार्वजनिक कर दी जाएगी। उन्होंने इस आयोजन के लिए चम्बा सदर के विधायक नीरज नैयर के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इस परोपकारी आयोजन के लिए उनका सहयोग उल्लेखनीय है।
ट्रस्टी विवेक महाजन ने बताया कि डा. न्यायमूर्ति मेहर चंद महाजन सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके है। आजादी के समय तत्कालीन कश्मीर रियासत के प्रधानमंत्री के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं। भारत पाकिस्तान विभाजन के दौरान उनकी दूरदर्शी सोच के बदले ही वर्तमान गुरदासपुर जिला भारत का अभिन्न अंग बना। वहीं कालांतर में उनके पुत्र विक्रम चंद महाजन कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता व कांगड़ा, चम्बा संसदीय क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री रहे हैं। उन्हीं के सकारात्मक प्रयासों से जिला चंबा में रावी नदी पर पहली चमेरा जल विद्युत परियोजना का निर्माण संभव हुआ था। जिसके फलस्वरूप आज चंबा का आर्थिक रूप से विकास हुआ है।
समाज के आर्थिक व सामाजिक विकास लिए ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क नेत्र जांच शिविरों के अलावा सीआईआई व एमसीएम के संयुक्त सहयोग से मल्टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा विभिन्न कोर्स करवाकर युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगारपरक व स्वावलंबी बनाने में अपना भरपूर सहयोग कर रहे हैं। शिविर में हरमीत सिंह ट्रस्टी ,अनुश्री महाजन ट्रस्टी ,ओम प्रकाश नरेश राणा प्रधान ग्राम पंचायत कीड़ी मदन, अशोक कुमार ,नरेश कुमार, बंटू कुमार ,जगदीश कपूर आशीष, स्थानीय लोगों सहित गणमान्य उपस्थित रहे।