किन्नौर, 3 सितंबर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम/वीवी पेट की प्रथम स्तरीय जांच के लिए किन्नौर जिला के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त तौरूल रवीश की अध्यक्षता में उपायुक्त सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ई.वी.एम/वी.वी.पेट की प्रथम स्तरीय जांच बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि 16 सितम्बर, 2023 से ई.वी.एम/वी.वी.पेट की प्रथम स्तरीय जांच बचत भवन रिकांग पिओ में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जांच के दौरान समय पर उपस्थित होने को कहा। उन्होंने बताया कि जांच का समय प्रातः 9 बजे से 7 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रो की प्रारूप सूची जारी कर दी गई है। मतदान केंद्रों की सूची में यदि कोई बदलाव या सुझाव हो तो निर्वाचन कार्यालय में देना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि ई.वी.एम/वी.वी.पेट की प्रथम स्तरीय जांच राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जाएगी तथा प्रथम स्तरीय जांच के लिए स्थापित किए गए कमरे में प्रवेश बिना पहचान पत्र के मान्य नहीं होगा। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कमरे में मोबाइल फोन, कैमरा, स्पाई कैमरा इत्यादि लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन जीएस राणा, नायब तहसीलदार इंद्र सिंह, जिला कांग्रेस समिति के सचिव भाग रथ नेगी, भारतीय जनता पार्टी से कृष्ण गोपाल तथा बसपा से अनिल कपूर उपस्थित थे।