किन्नौर, 2 सितंबर : जिला के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत सुंगरा व निचार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत वासियों सहित आस-पास के कुल 300 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस दौरान लोगों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने देते हुए बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में संचारित और गैर-संचारित रोगों की जांच की गई। शिविर में 196 लोगों का मौके पर ही पोर्टेबल मशीन से एक्स-रे किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में हीमोग्लोबिन, उच्च-रक्तचाप तथा बॉडी मास इंडेक्स सहित अन्य रोगों की जांच की गई।
डाॅ. सोनम नेगी ने बताया कि जिला किन्नौर में विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन के तहत इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला के तीनों उप मंडलों की विभिन्न पंचायतों में इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को जिला की ग्राम पंचायत पौंडा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. सुधीर सिंह, डॉ.नवदीप मेहता, डाॅ. रजत व डाॅ. सूर्यकांत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।