चम्बा, 21 अगस्त : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने भटियात उपमंडल में हाल ही के दिनों में बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान के आकलन तथा राहत व पुनर्वास कार्यों में जुटे उप मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय को लेकर समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने बताया कि भटियात क्षेत्र में बरसात के सीजन में अब तक 33 घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 137 घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है, इसी के साथ 125 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
अमित मेहरा ने यह भी बताया कि अस्थाई रूप से सरकारी भवनों में 8 प्रभावित परिवारों के लोगों को आश्रय प्रदान किया गया है, जिन्हें आवश्यक भोजन सामग्री, चिकित्सा सहायता व फल इत्यादि भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत थुलेल के राजकीय प्राथमिक पाठशाला आनेई में 20 लोगों को, ग्राम पंचायत परछोड़ के गेस्ट हाउस में 3 लोग व वन विभाग के आवासीय भवन लाहडू में 8 लोग ठहराए गए हैं।
चुवाड़ी में आयोजित इस बैठक में एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को मुख्य मार्ग व संपर्क सड़कों, पेयजल योजनाओं व विद्युत आपूर्ति को लेकर बहाली कार्यों की अपडेट रिपोर्ट से भी अवगत करवाया।
बैठक में तहसीलदार सुमन धीमान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, जल शक्ति विभाग के फील्ड अधिकारी व हिमाचल पथ परिवहन निगम चुवाड़ी के अड्डा प्रभारी मौजूद रहे।