चंबा,17 अगस्त : विधानसभा अध्यक्ष ने देर शाम भाटियात उपमंडल के ग्राम पंचायत खदेट के लुहणी, मुंडी,सालहा, नड्डा गांव में भारी बारिश व भूस्खलन की जद में आए 6 मकानों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों को 60 हजार की तुरंत फौरी राहत राशि प्रदान की।
इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को संपर्क मार्गों को तुरंत बहाल करने के भी निर्देश जारी किए और लोगों की सुविधा के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित बनाने को भी कहा।
Leave a Reply