सोलन, 3 अगस्त :स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल 04, 05 व 07 अगस्त, 2023 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. शांडिल 04 अगस्त, 2023 को दोपहर 02.00 बजे नगर निगम सोलन के हॉल में डॉ. यशवंत सिंह परमार जयंती के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत सांय 04.00 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह के साथ ज़िला स्तरीय सहायता एवं पुनर्वास समिति की बैठक में भाग लेंगे। डाॅ. शांडिल 05 अगस्त, 2023 को प्रातः 11.00 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सोलन, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट तथा खनन अधिकारी के साथ खनन निधि के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री इसी दिन सांय 03.00 बजे सोलन स्थित कांगड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा भवन में आयोजित एक धार्मिक समारोह में भाग लेंगे। डाॅ. शांडिल 07 अगस्त, 2023 को प्रातः 11.00 बजे ज़िला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सोलन में दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य उपकरण वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।
Leave a Reply