सोलन, 2 अगस्त : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री तथा ज़िला सोलन राहत एवं पुनर्वास समिति के अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह 03 व 04 अगस्त, 2023 को सोलन ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं। अनिरूद्ध सिंह 03 अगस्त, 2023 को प्रातः 11.00 बजे लोक निर्माण विभाग के अर्की स्थित विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के कार्यालय अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।
ग्रामीण विकास मंत्री तदोपरांत दोपहर 01.00 बजे बखालग-चांदपुर-सेरी-सांगली-पौघाटी-मंज्याट-गम्भरपुर-मान-बवासी-जाबल मार्ग पर भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे। वह सांय 03.30 बजे नालागढ़ उपमण्डल में दभोटा पुल, सांय 04.00 बजे खेड़ा-नैनोवाल पुल, सांय 04.30 बजे बद्दी टोल नाका पुल का निरीक्षण कर नुकसान का जायज़ा लेंगे।
अनिरूद्ध सिंह इसके उपरांत सांय 04.50 बजे बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ के झाड़माजरी बद्दी स्थित हाॅल में स्थानीय प्रशासन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर आपदा के कारण हुए नुकसान का आकलन करेंगे। पंचायती राज मंत्री 04 अगस्त, 2023 को प्रातः 11.00 बजे सोलन ज़िला के प्राथा में, दिन में 12.15 बजे चक्की मोड़, दोपहर 12.40 बजे सूजी गांव, दिन में 01.00 बजे सिहारड़ी, 01.20 बजे धर्मपुर-कण्डा मार्ग तथा दिन में 02.15 बजे शामती-सोलन वाया सुल्तानपुर मार्ग पर भारी वर्षा के कारण हुई क्षति का जायज़ा लेंगे।
अनिरूद्ध सिंह तदोपरांत सांय 04.00 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन के सम्मेलन कक्ष में ज़िला प्रशासन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री इसी दिन सांय 05.45 बजे साधुपुल-कण्डाघाट मार्ग पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।