रिकांगपिओ, 28 जुलाई : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टापरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 केवी न्यू-सांगला फीडर तथा 22 केवी सांगला फीडर में मरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने कहा कि सांगला वैली तथा इसके तहत आने वाले गांव शोंग, ब्रुआ, रकछम तथा छितकुल में 29 जुलाई, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply