बिलासपुर, 11 जुलाई : जिला के बरमाणा में पुलिस ने डेहर चौक के किस्तीघाट के समीप नाकाबंदी की थी। इस दौरान 2 युवकों से 2.13 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) नशीले पदार्थ बरामद के साथ गिरफ्तार किया है।
अधिकारी एएसआई नरेश कुमार थाना बरमाणा की टीम ने शक के आधार युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 2.13 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोपियों की पहचान अनिल कुमार (32 ) पुत्र स्व. जानकी राम, व रवि कुमार पुत्र स्व. तिलक राज गांव गुग्गा भटेड़ डाकघर बरमाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने बरमाणा थाना में प्राथमिकी संख्या 103/23 यू/एस 21,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply