पांवटा साहिब, 07 जुलाई : उपमंडल में कथित तौर पर गौवंश की हत्या मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। मामले की लेकर हिंदू जागरण मंच सहित अन्य हिन्दू संगठन भी उग्र होते नजर आ रहा है।हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
शुक्रवार को जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ने मीडिया के माध्यम से बताया है कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश की गुरु नगरी पांवटा साहिब में ऐसा घिनौना कृत्य करना निंदनीय हैं। उन्होंने शासन और प्रशासन से जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ उन्होंने मांग की है कि जो भी इस कृत्य में शामिल है उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने कहा है कि यदि दोषियों कि समय पर गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू संगठन और हिंदू समाज सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर दी है साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस बताया कि मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।