6 उचित मूल्य की दुकानों का किया जाएगा आवंटन
चंबा, 5 जुलाई : जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा के चार विकास खंडों में 6 उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि विकासखंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत मसरूंड के स्थान एहरवाड वार्ड नंबर-4, विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत खुंदेल के स्थान भद्ररूणी व ग्राम पंचायत प्रीणा के गांव खाण, विकासखंड भटियात के तहत ग्राम पंचायत चूहन के स्थान गढ वार्ड नंबर-3 व उचित मूल्य की दुकान बकलोह 2/4 बाजार बकलोह कैंट जबकि विकासखंड तीसा के तहत ग्राम पंचायत देहग्रांह के स्थान देहग्रांह में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए पात्र आवेदकों द्वारा 6 अगस्त तक https://emerginghimachal.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222401 पर संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply