हमीरपुर, 4 जुलाई : भोरंज उपमंडल के भकरेडी में पुलिस ने एक व्यक्ति से 2.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान सुशील कुमार उर्फ छंगा पुत्र तरलोक गांव भकरेडी डाकघर व तहसील भोरज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान तलाशी लेने पर एक व्यक्ति से 2.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 101/23 के तहत धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि भोरंज थाना प्रभारी मस्त राम नायक ने की है।