कांगड़ा : युवा स्वयंसेवी बनने का अवसर, 7 जुलाई तक करें आवेदन…

धर्मशाला, 4 जुलाई : जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा मनमोहन कुमार ने बताया कि जिले में ग्रामीण स्तर पर स्थापित युवा मंडलों/संस्थाओं के कार्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 16 युवा स्वयंसेवी के पद भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर युवा विकास गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों के संचालन हेतु वर्ष 2023-25 की अवधि के लिए यह पद भरे जाएंगे। जिसके लिए चयनित युवाओं को तीन हजार रूपये से छः हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

यह रहेगी पात्रता
उन्होंने बताया कि युवा स्वयंसेवी के लिए 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। खंड स्तर पर यूथ वालंटियर के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं तथा जिला मुख्यालय में युवा स्वयंसेवी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होने के साथ कंप्यूटर में दक्षता अनिवार्य है।

ऐसे करें आवेदन
मनमोहन कुमार ने बताया कि उक्त पदों के लिए जिला कांगड़ा के युवा आवेदन प्रोफार्मा भर कर इसे 7 जुलाई 2023 से पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना अथवा डाक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया इच्छुक युवा उपायुक्त कांगड़ा की वेबसाईट http://hpkangra.nic.in/notices/recruitments के माध्यम से आवेदन प्रोफार्मा प्राप्त कर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892222317 या 9418308292 अथवा ई-मेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *