चंबा, 4 जुलाई : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2023 के तहत विभिन्न व्यवस्थाओं का समयबद्ध तौर पर निष्पादन सुनिश्चित बनाने को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समिति और आय साधन उप समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया।
बैठक में एसडीएम चंबा एवं अध्यक्ष तह- बाजारी उप समिति अरुण शर्मा ने बताया कि मेले के आयोजन में आय का मुख्य स्त्रोत चंबा चौगान है, और तह- बाजारी उप समिति द्वारा अस्थाई नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निविदाएं 10 जुलाई खोली जाएंगी। सहायक आयुक्त मनीष चौधरी ने बैठक में
अगवत किया किया कि आय के अतिरिक्त साधन जुटाने के लिए प्रयोजन (स्पॉन्सरशिप) सहित स्मारिका के माध्यम से विज्ञापन के लिए विभिन्न विभागों, विद्युत परियोजनाओं, और अन्य संस्थानों से पत्राचार किया गया है। बैठक में पुरस्कार वितरण समिति के तहत स्मृति चिन्ह, विभिन्न खेल स्पर्धाओं के प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी इत्यादि को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा,इंस्पेक्टर जगवीर सिंह, गैर सरकारी सदस्यों में अध्यक्ष व्यापार मंडल विवेक महाजन, लियाकत अली ,निशाकांत, अनूप महाजन, राकेश कुमार,रवि कुमार, पवन कुमार बेदी, मान सिंह, मोहिंद्र कुमार, मुकेश वेदी,विशाल कुमार, भोला सिंह सहित समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।