शिमला, 22 जून : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग की छठी कक्षा की छात्रा प्रज्ञा पांडेय ने नवोदय विद्यालय समिति की चयन परीक्षा उत्तीर्ण करके अपने माता पिता, गुरुजनों तथा स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रज्ञा के पिता नारायण दत्त पांडेय बलग के समीप भाठों रैल के निवासी है, और एक प्रगतिशील किसान है।
प्रज्ञा ने पांचवी कक्षा स्थानीय महेश्वर पब्लिक स्कूल बलग से उतीर्ण की है। बीते कुछ माह पहले नवोदय विद्यालय समिति द्वारा छठी कक्षा के लिए ली गई चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें प्रज्ञा का चयन नवोदय विद्यालय ठियोग के लिए हुआ है।
Leave a Reply