केलांग,22 जून : नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत एक पहल वेलफेयर संस्था ने प्राथमिक विद्यालय कंफारा में पांचवी क्लास के विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक सेमिनार किया। जिसमें एक पहल वेलफेयर संस्था के जिला अध्यक्ष चौधरी रतन सिंह व उपाध्यक्ष लेख राम विशेष तौर शामिल शामिल हुए।
चौधरी रतन सिंह ने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है, जिस को जड़ से खत्म करना हमारा धर्म है । अगर इस बीमारी को जड़ से खत्म नहीं किया गया तो यह हमारे समाज को और हमारे देश को दीमक की तरह खा जाऐगी। उन्होंने बच्चों को समझाया कि बच्चे घर बाहर किसी भी लालच में ना आए और मां बाप के साथ सच बोलें और उनको अपना दोस्त समझें। उन्होंने मां बाप को भी नसीहत देते हुए कहा वह भी बच्चों के साथ दोस्ताना रवैया रखे, ताकि बच्चा आपको हर बात बता सके।
Leave a Reply