बिलासपुर, 20 जून : जनपद के ग्राम पंचायत डंगार के अंतर्गत आने वाले गांव हरितल्याङ्गर में एक पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग लगने से पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार पंचयात डंगार के अंतर्गत आने वाले गांव हरितल्याङ्गर के प्रतिम सपुत्र पुन्नू राम की पशुशाला में सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक आग लग गई।
वहीं, स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगजनी से पशु शाला में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
मालिक ने बताया कि पशुशाला में लकड़ी, घास व अन्य चीजें रखी हुई थी, जो जलकर राख हो गई है। गनीमत यह रही कि पशुशाला में कोई पशु नही था। उन्होंने कहा कि हल्का पटवारी को सूचित कर दिया गया है।
Leave a Reply