नाहन, 20 जून: राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला सिरमौर में स्थित होलसेल गोदाम (सराहां तथा नाहन) से उचित मूल्य की दुकानों तक आवश्यक वस्तुओं के ढुलान कार्य हेतु जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा ढुलाई दरें आमंत्रित की गई हैं।
यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सिरमौर विजय सिंह हमलाल ने प्रदान की। यह ढुलाई दरें 30 जून को दोपहर 11 बजे तक ऑनलाइन के माध्यम से जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति के कार्यालय नाहन पहुंच जानी चाहिए, जो इसी दिन दोपहर 2.30 बजे उपायुक्त अथवा अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में खोली जाएगी।