ऊना, 19 जून : उपमंडल गगरेट के दियोली गांव के एक व्यक्ति को शराब के नशे में पत्नी पर हाथ उठाना महंगा साबित हुआ। पत्नी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष भी जब उक्त व्यक्ति का उत्पात नहीं थमा तो उसे सलाखों के पीछे रात गुजारनी पड़ी। गगरेट पुलिस ने इलाके की शांति भंग होने के अंदेशे से व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
उपमंडल गगरेट के दियोली गांव का व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर अपने घर में उत्पात मचा रहा था। पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। काफी समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो पुलिस ने इलाके की शांति भंग होने के अंदेशे में उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी डा. वसुधा सूद ने बताया कि सोमवार को एसडीएम के समक्ष पेश करने पर एसडीएम से उसे पाबंद कर जमानत पर रिहा कर दिया है।
Leave a Reply