बिलासपुर, 17 जून : चंबा जनपद के सलूणी में युवक की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में भाजपा द्वारा रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन करने व जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है। भाजपा नेताओं ने इस घटना की सीबीआई या एनआईए से जांच करवाने के प्रति मांग उठाई है। बिलासपुर में परिधि गृह से लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की l
भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि चंबा जिला के सलूणी में जो घटना घटित हुई है। यह मानवता विरोधी है। भाजपा इसकी कड़े शब्दों में घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने के प्रति प्रदेश सरकार रही है l हालांकि कार्रवाई करने के बजाय घटना में शामिल 2 लोगों को छोड़ दिया गया l उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच कराई जाए, और आरोपियों को सख्त सजा दी जाए l युवक की हत्या एक सुनियोजित तरीके से की गई है, जिससे जाहिर होता है कि इसमें आतंकी गतिविधियों से जुड़े हुए लोग भी शामिल हो सकते हैं।
भाजपा के द्वारा निकाली गई रैली में भाजपा के मुखिया प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, जिला अध्यक्ष, स्वतंत्र संख्यान व भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l