बिलासपुर, 14 जून : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार के आदेशानुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जिला शिक्षा एवं संप्रेषण ब्यूरो द्वारा विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज कोठीपुरा बिलासपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी डायरेक्टर श्रीमान हरिहरन और डॉक्टर संजय विक्रांत द्वारा की गई। कार्यक्रम ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. राकेश भी उपस्थित रहे। इस शिविर में AIIMS कोठीपुरा की फैकल्टी मेंबर,प्रशिक्षु एमबीबीएस छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में जिला से स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार और ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन कमल किशोर , मनोज कुमार ने रक्तदान शिविर का संचालित किया। स्वास्थ्य शिक्षक ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन रेडक्रॉस की संयुक्त पहल द्वारा 2004 में पहली बार आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि एक रक्तदाता तीन व्यक्तियों की जान बचाता है।
स्वास्थ्यशिक्षक ने कहा कि हर साल विश्व रक्तदान दिवस का थीम विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित किया जाता है। इस वर्ष का थीम ” रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन समझा करो, अक्सर समझा करो” जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना और स्वैच्छिक रक्त दाताओं का धन्यवाद करना है।
यह दिवस 14 जून 1868 को नोबेल पुरस्कार विजेता और” एबीओ रक्त समूह “की खोज करने वाले कॉल लैंडस्टेनर के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ दुनिया भर के लोगों से एकजुटता के भाव से रक्तदान करने का आह्वान करता है।
Leave a Reply