धर्मशाला, 13 जून : सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, सिद्धपुर कर्म चंद भारती ने सूचित किया है कि 11 केवी योल तथा 11 केवी खनियारा के तहत नई विद्युत लाइन निकालने के लिये बिजली बंद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि 14 जून, 2023 को प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिद्धबाड़ी बाजार, योल बाजार, ग्योतो मोनेस्ट्री व नोरबुलिंगा क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक परिस्थितियों में ये कार्य स्थगित किया जा सकता है।
Leave a Reply