सोलन, 9 जून : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल 10 तथा 11 जून, 2023 को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं।
डाॅ. शांडिल को 10 जून, 2023 को सांय 05.00 बजे फिलफाॅट फोरम सोलन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नृत्य, नाटक एवं संगीत प्रतियोगिता में भाषा एवं संस्कृति विभाग के कोठों स्थिति सभागार में उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री 11 जून, 2023 को प्रातः 11.00 बजे सोलन में माँ शूलिनी माता मंदिर के नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण करेंगे।
डाॅ. शांडिल तदोपरांत दिन में 12.30 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह इसी दिन सांय 07.00 बजे ठोडो मैदान सोलन में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में भाग लेंगे।
Leave a Reply