रिकांगपिओ, 6 जून : आयुष विभाग किन्नौर की ओर से जिला किन्नौर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व समूचे जिला में प्री योग शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर के छठे दिन आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में जिला आयुष अधिकारी डॉ इंदु शर्मा की अध्यक्षता में योग इंस्ट्रक्टर राजेंद्र नेगी ने सुबह 6 बजे से सवा सात बजे तक योग शिविर लगाई गई।
इस शिविर में चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों,होम्योपैथी चिकित्सक,पैरा मेडिकल स्टाफ,आयुर्वेदिक कार्यालय स्टाफ के अतिरिक्त करीब 35 अन्य लोगों ने योग शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने उपस्थित सभी को योग के फायदे बारे अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग को अपनाए योग करने से बीमारियों के साथ-साथ शारीरिक रोगों से इंसान को दूर रखता है। उन्होंने कहा कि जिला में इन दिनों योग के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है।
विभाग की ओर से जिला के सभी आयुर्वैदिक संस्थानों में प्रतिदिन योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही ऑन लाइन योग के शिविर भी लगाई जा रही है ताकि देश की कोई भी व्यक्ति कहीं से भी इस शिविर से जुड़ सकता है, ताकि बुजुर्ग व बच्चे घर बेठ कर योग कर सकें। डॉ शर्मा ने कहा कि अब तक जिला में 150 शिविर लगाई गई जिसमें 1739 लाभार्थियों को योग शिविर से लाभ हुआ व 2240 सूर्या नामस्कारर किया गया।