राज्य सहकारी बैंक की जमटा शाखा ने ‘जन धन से जन सुरक्षा’ के तहत लगाया जागरूकता शिविर

शिविर में लोगों को दी बैंक योजनाओं की जानकारी
नाहन, 5 जून : राज्य सहकारी बैंक की जमटा शाखा ने ग्राम पंचायत थाना कसोगा में “जन धन से जन सुरक्षा” के बारे में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा ने की।  

सुरेंद्र शर्मा ने जहां ग्रामीणों को ऑन लाइन ठगी करने पर जागरूक किया। बैंक की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट, हिम स्वरोजगार, मुद्रा ऋण सहित सभी प्रकार जमा और ऋण योजनाओं की भी विस्तृत व विशेष जानकारी दी, इसके अलावा छोटी-छोटी बचत करने पर भी लोगों को जागरूक किया।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आजकल ऑनलाइन ठगी का भी प्रचलन काफी बढ़ गया है। शातिर लोग बैंक के नाम से लोगों को फोन करके एटीएम पिन और ओटीपी नंबर या यूपीआई ID की जानकारी हासिल करते हैं, और ग्राहक का बैंक खाता खाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक कभी भी ग्राहक को एटीएम पिन और आोटीपी नंबर या किसी दान राशि इत्यादि जानकारी के लिए फोन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि कोई शंका होने पर सीधे बैंक में आकर पूछताछ या ठगी होने पर ऑनलाइन  शिकायत करेंं। 

इस अवसर पर प्रधान सेवा नंद , पंचायत थाना कसोगा के अन्य पदाधिकारी, GHS सत्र भद्धों के शिक्षक, बच्चे व अन्य ग्रामीणों सहित, NGO अरावली के हर्दीप व बैंक कर्मी  गोपाल ठाकुर सहित लगभग 45 लोग मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *