हमीरपुर, 3 जून : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला 4 और 5 जून को हमीरपुर जिला के प्रवास पर रहेंगे। राज्यपाल रविवार 4 जून को सुबह करीब सवा नौ बजे हेलीकॉप्टर से हमीरपुर पहुंचेंगे और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित की जा रही उत्तर क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
इसी दिन दोपहर को वह समीरपुर जाएंगे और वहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से भेंट करेंगे। शाम को राज्यपाल ग्राम पंचायत नेरी का दौरा भी करेंगे तथा आम लोगों से संवाद करेंगे। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे वह जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद वह डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन नए कैंपस का निरीक्षण करेंगे तथा उसके पश्चात पालमपुर रवाना हो जाएंगे।