सोलन में बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित : उपायुक्त

चाईल्डलाईन सुविधा 1098 पर निःशुल्क उपलब्ध
सोलन, 2 जून :  उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में दो बाल देखभाल संस्थान कार्यरत है। जिनमें 120 बच्चों की देखभाल की जा रही है। मनमोहन शर्मा  यहां ज़िला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में वर्तमान में शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू में 78 बच्चों की देखभाल की जा रही है। ऑफ्टर केयर होम बाल आश्रम अर्की में 36 बच्चें है, तथा ओपन शेल्टर कथेड़ में 06 बच्चों की देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन बाल देखभाल केन्द्रों का प्रत्येक माह निरीक्षण किया जाता है।

उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, नागरिक अस्पताल कुनिहार, अर्की, दाड़लाघाट, नालागढ़ तथा परवाणु में क्रेडल बेबी सेंटर क्रियान्वित किए गए हैं। उन्होंने इन केन्द्रों में परित्यक्त नवजात शिशुओं की देखभाल व साफ-सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्चों के परिवार को 4000 रुपये प्रति माह तथा 500 रुपये बच्चे के नाम एफडी के रूप में जमा किया जाता है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में 56 बच्चों को कुल 25 लाख 39 हजार 379 रुपये स्पॉन्सरशिप दी गई है।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि फोस्टर केयर के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में 30 बच्चों को कुल 13 लाख 76 हजार 397 रुपये दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के हितों की रक्षा के लिए 24ग7 चलने वाली चाईल्ड लाईन 1098 सुविधा भारत की पहली निःशुल्क दूरभाष सेवा है। यह अनाथ और निराश्रित तथा स्कूल न जा सकने वाले गरीब बच्चों की सहायता करती है।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सोलन भीष्म ठाकुर, ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी सोलन सुरेन्द्र टेगटा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम, एम.ओ.एच डाॅ. अमित रंजन तलवार, श्रम अधिकारी सोलन पृथ्वी सिंह वर्मा, ज़िला कल्याण अधिकारी जी.एल. शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *