चंबा : 4 जून को होगा बाई साइकिल रैली का आयोजन

10 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा ले सकते हैं भाग

चंबा, 01 जून  : जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून को लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट बाई साइकिल रैली का आयोजन मिलेनियम गेट चंबा से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय चंबा द्वारा इस बाई साईकिल रैली का आयोजन मिलेनियम गेट चंबा से शनि देव मंदिर मुगला तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 मई 2023 तक 10 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा रैली में भाग ले सकते हैं।

इच्छुक प्रतिभागी अपनी बाई साइकिल और हेलमेट साथ लेकर 4 जून को प्रातः 7:30 बजे मिलेनियम गेट चंबा पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य साइकिल को पर्यावरण मित्र यातायात के माध्यम के रूप में प्रसारित करना है। रैली में रेसिंग साइकिल के साथ सामान्य साइकिल का भी प्रतिभागी उपयोग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपाध्यक्ष बाई साइकिल एसोसिएशन चंबा अखिलेश के दूरभाष नं पर कर सकते है।  


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *